रैना ने 11 साल पहले आज ही के दिन रचा था इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में किया था ये कारनामा

img

इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए आज का दिन काफी यादगार है। रैना ने 11 साल पहले आज ही के दिन 02 मई 2010 को टी-20 वर्ल्डकप में शतक लगाया था।

Suresh Raina

इसी के साथ टी-20 वर्ल्डकप में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान रैना का स्ट्राइक रेट 168.33 का था। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 5 छक्के और 9 चौके जड़े थे।

रैना की इस शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना पाई थी और 14 रन से मैच हार गई थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

Related News