मुफ्त रसोई गैस- ऐसे उठाएं इस स्कीम का लाभ, 4.5 करोड़ लोगों मिला मौका

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 के जंग जीतने के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया। ऐसे में इस स्थिति का सबसे अधिक बुरा असर गरीब तबके के लोगों को पड़ा है। मोदी सरकार ने 5 मई 2020 तक 39 करोड़ गरीब परिवारों को पीएम गरीब कल्याण पैकेज योजना के जरिए 34,800 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी है।

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इसकी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी है। वहीं केंद्र सरकार इसी राहत पैकेज के जरिए उज्ज्वला स्कीम में फ्री एलपीजी सिलेंडर भी बांट रही है।

मोदी सरकार की इस स्कीम के चलते 4.5 करोड़ उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त में घरेलू गैस दिए गए हैं। मोदी सरकार की इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा, जो इस स्कीम के जरिए रजिस्टर्ड हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ कौन और कैसे उठा सकते है।

इस योजना में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि 4 मई से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मई में मुफ्त गैस सिलेंडर लेने वाले उज्जवला लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, अप्रैल माह में लगभग 4 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों ने सिलेंडर बुक कराया है।

पढ़िएःकोरोना संकट के बीच सरकार ने डॉक्टरों को भेजा नोटिस, आदेश नहीं माना तो रद्द होगा लाइसेंस

इसमें से अधिकतर उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर पहुंच गए हैं। हालांकि कुछ लाभार्थियों ने अप्रैल महीन के अंत में बुकिंग कराई है, ऐसे में एक-दो दिन में उनके घर तक गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया कि ये बहुत बड़ा आंकड़ा है।

Related News