राजस्थान कोरोना: महिलाओं की तुलना में, ज्यादातर पुरूष हो रहे संक्रमण के शिकार

img

जयपुर, 03 अक्टूबर यूपी किरण। राजस्थान के जयपुर-जोधपुर समेत अनेक शहरों में कोरोना बेलगाम है। कोरोना संक्रमण यहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों को न केवल गिरफ्त में, बल्कि मौत के मुंह में धकेल रहा है। अब तक प्रदेश में कोरोना से होने वाली 1456 मौतों में से 1004 पुरुष व 452 महिलाएं हैं। प्रदेशभर में 1456 में से 1322 मरीजों मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। राहत इस बात कि है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है और अब दोगुने केसेज होने में 43 दिन लग रहे है।

 
मृतकों में 60 साल से अधिक उम्र के 835 व्यक्ति है। यानी 57 प्रतिशत। जानकारों का कहना है कि महिलाएं अधिकतर घरों में रहती है और बाहर कम निकलती है। जबकि, पुरुष नौकरी और बिना काम के भी बाहर निकल जाते है। अधिकतर युवा न तो दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हैं और ना ही मास्क लगाते है।
राजस्थान में अब हर रोज 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां प्रदेशवासियों को चिंतित कर रही है, वहीं कोरोना की रोकथाम में जुटी संस्थाओं के साथ सरकार की चिंता बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार 25 सितम्बर को 2010 , 26 सितम्बर को 2045, 27 सितम्बर को 2084, 28 सितम्बर को 2112 और 29 को 2148, 30 सितम्बर को 2173 नए कोरोना पॉजिटिव केसेज सामने आए हैं। एक अक्टूबर को 2193 और दो अक्टूबर को 2211 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
Related News