आर्थिक तंगी से जूझ रहा राजस्थान, मुख्यमंत्री गहलोत करने वाले है ये काम

img

नई दिल्ली॥ भारत में बहुत वक्त से कोविड-19 संकट और लॉकडाउन के चलते बिगड़ी राजस्थान की आर्थिक सेहत को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम के निर्देश के बाद वित्त विभाग के सीनियर अफसर सभी विभागों के प्रमुखों के साथ मिलकर खर्चों में कमी करने को लेकर योजना बनाने में जुटे हैं। गहलोत के निर्देश पर गुरूवार को भी बैठक हुई।

ashok gahlot

आपकी सूचना के लिए बता दे कि गहलोत ने 3 जनवरी 2020 को 2 लाख 25 हजार करोड़ का बजट पेश करते हुए प्रदेश के विकास के लिए 7 संकल्पों का उल्लेख किया था। मगर लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के कर्जभार से जूझ रही गहलोत सरकार अब कोरोना संकट के कारण बजट घोषणाओ में निहित 7 में से 5 संकल्पों के लिए तय बजट में कटौती करने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग मदों में कटौती करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है। केंद्र से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने पर गहलोत ने हाल ही में बजट ऐलानों में कटौती के संकेत दिए थे।

इसके अलावा केंद्र ने GST के 4 हजार करोड़ और सीएसटी के 4478 करोड़ रुपये की हिस्सा राशि राज्य को नहीं दी है। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के 2 संकल्पों ‘निरोगी राजस्थान ‘और ‘ संपन्न किसान’ को छोड़कर अन्य 5 संकल्पों पर सरकार बजट में कटौती करेगी।

पढि़ए-इस तारीख को राम मंदिर का भूमि पूजन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बन रहा है दुर्लभ संयोग

वही, मुख्यमंत्री ने मौजूदा वर्ष में 53,151 पदों पर भर्ती करने, निरोगी राजस्थान पर 14 हजार 533 करोड़ 37 लाख और किसान तथा खेती पर 3 हजार 420 करोड़ 6 लाख रुपये खर्च करने की घोषणा की थी। वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों क्षेत्रों के तय बजट में तो सरकार कोई कटौती नहीं करेगी। मगर नए स्कूल, कॉलेज, आवासीय विद्यालय और शिक्षा को लेकर अन्य गतिविधियों पर 39 हजार 524 करोड़ के प्रावधान में कटौती करेगी। सड़कों और पेयजल योजनाओं में भी कटौती की संभावना तलाशी जा रही है।

Related News