राजस्थान सरकार का महिलाओं के लिए बड़ा फैसला, ये Free योजना देगी बड़े फायदे

img

नई दिल्ली॥ स्त्रियों को सम्मानपूर्वक जीने के लिए  राजस्थान सरकार एक स्कीम लाने जा रही है। सरकार की एक साल की वर्षगांठ पर रेप पीडि़ताओं के लिए फ्री कंप्यूटर प्रशिक्षण की योजना की जाएगी। इस योजना का नाम Indira Gandhi Priyadarshini Training And Skill Enhancement होगा। गहलोत सरकार के इस कदम से न सिर्फ पीडि़ताओं को संबंल प्रदान होगा साथ ही रोजगार की राह भी खुलेगी।

सरकार की एक साल की वर्षगांठ पर महिला अधिकारिता विभाग ये कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रदेश की 75 हजार बालिकाओं को फ्री कंप्यूटर प्रशि़क्षण करवाया जाएगा। जिसमें आरएससीआईटी, बेसिक कंप्यूटर, वर्ड, एक्सएल में काम करना सिखाया जाएगा। इस योजना के लिए लगभग बीस करोड़ का बजट आवंटित होगा। इस योजना के अंतर्गत 3 महीने का कोर्स करवाया जाएगा। जिसमें किसी हिंसा से पीडि़त, दुष्कर्म पीडि़ता और विधवा महिलाओं को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

विभाग की ओर से कंप्यूटर से जुड़े 2 कोर्स करवाए जाएंगे। आरएससीआईटी कोर्स के जरिए बेटियों को कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाए जाएगा। जिसमें 10वीं पास होना अनिवार्य होगा। इस कोर्स की समयावधि 3 महीने की होगी।

पढ़िए-नागरिकता संशोधन बिल को अखिलेश ने बताया संविधान का अपमान, कहा- इन 7 मुद्दों पर फेल हो गई मोदी सरकार

Related News