IPL का 15वां सीजन जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स शुरू की तैयारी

img

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि उनकी टीम को IPL में शुरु से ही लय बनानी होगी। यशस्वी के मुताबिक उनकी टीम अच्छी और संतुलित है पर जीत के लिए उसे साहसिक फैसले भी लेने होंगे। पिछले साल दस मैचों में 148.21 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को रॉयल्स ने इस बार भी तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ ही बरकरार रखा है।

Rajasthan Royals

इस बल्लेबाज ने कहा कि वह बढ़े हुए मनोबल ओर उम्मीद के साथ इस सत्र की प्रतीक्षा कर रहा है। साथ ही कहा कि हमारी टीम के पास वह सब कुछ है जो किसी टीम को जीत के लिए चाहिये होता है। टीम के पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है और वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है।

आपको बता दें कि रॉयल्स ने सन् 2008 में खिताब जीता पर उसके बाद से ही वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। जायसवाल ने कहा कि हमें पता है कि यहां से जीतने के लिये क्या करना है पर इसके लिए मैदान पर हिम्मत ओर हौंसला दिखाने की जरूरत रहेगी। जीत के लिए कई बार हमें साहसिक फैसले भी लेने होते हैं इसलिए उनसे पीछे नहीं हटना चाहिये।

Related News