राजस्थान vs मुम्बई- इन 2 वजहों से राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी हार, MI की हुई जीत

img

भारतीय प्रीमियर लीग-13 में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत तो अच्छी की थी, मगर अब टीम हार की पटरी पर चल पड़ी। मंगलवार को खेले गए इस टूर्नामेंट के 20वें मैच में विपक्षी टीम मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान को 57 रनों से हरा दिया। जिससे उनके फैन्स काफी ज्यादा निऱाश हैं।

MI IPL

ये पराजय राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन निरंतर तीसरी शिकस्त है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं। आखिर कौन से वो कारण रहे, जिसकी वजह से RR ने हार की हैट्रिक लगाई तथा मुम्बई इंडियंस की फौज के सामने मैच गंवाया।

  • डेथ ओवर्स में भारतीय प्रीमियर लीग में हार्दिक पाण्डे से शानदार बल्लेबाज कोई नहीं है तथा उसी दौरान उनका कैच छोड़ना बहुत भारी पड़ता है। ऐसी ही गलती राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर टॉम करन ने की। जब उन्होंने एम आई की पारी के 16वें ओवर में 17 रन पर हार्दिक का कैच टपका दिया था। अंत में पांड्या ने आखिर तक NOT OUT रहते हुए 19 बॉल्स में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
  • टॉस गवाकर फील्डिंग करने उतरी RR को मुम्बई इन्डियन्स की पारी के दौरान शुरुआत में जल्दी विकेट हासिल नहीं हो सका। जिसके कारण मुम्बई इन्डियन्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक तथा हिटमैन ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में तूफानी 49 रन जोड़े। ये RR की हार का दूसरा बड़ा कारण है।

 

Related News