राकेश टिकैत ने सरकार को दी खुली धमकी, बोले- हमें जबरन हटाया तो कर देंगे॰॰॰

img

किसानों के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत वर्तमान में किसान आंदोलन का अहम चेहरा है। किसान नेता टिकैत ने मोदी सरकार को एक बार फिर धमकी दी है। ये धमकी उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के टैंट हटाए जाने को दी है।

rakesh tikait

किसान नेता ने कहा कि सरकार JCB की सहायता से यहां लगे टैंट को उखाड़ने की कोशिश कर रही है। यदि प्रशासन यहां से टैंट उखाड़ेगा तो किसान सरकारी दफ्तरों के बाहर टैंट लगा देंगे।

यही नहीं, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वे देश भर में सरकारी ऑफिसों को गल्ला मंडी बना देंगे। दरअसल, दो दिन पहले गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस और किसानों की तरफ से रास्ता खोल दिया गया था। पुलिस ने जहां अपने बैरिकेड और कटीले तार हटाकर रास्ता साफ कराया तो वहीं किसानों ने भी अपने टेंट हटा दिए हैं। रास्ता खुलने के साथ ही राकेश टिकैत का बयान आया है।

टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं। अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर राजधानी दिल्ली जाएंगे।

 

Related News