राकेश टिकैत ने की भविष्यवाणी, बोले- भाजपा ही जीतेगी UP Assembly Election, बताई ये बड़ी वजह

img

नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों को लेकर लगभग डेढ़ साल से चल रहा किसान आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस आंदोलन को आने वाले दिनों में और भी धारदार बनाया जा सकता है। ये बातें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी।

RAKESH TIKAIT

किसान नेता ने कहा यूपी की जनता भाजपा को वोट नहीं देगी लेकिन जीत उसकी ही होगी। उन्होंने कहा चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा भरने से रोकेगी और उनका नामांकन खारिज कराएगी। भाजपा जहां भी जाती है वहां लोगों को तोड़ने का काम करती है। एक बातचीत में भाकियू नेता ने कहा किसान दिवाली के मौके पर भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहेंगे और बोर्डर पर ही दिवाली मनाएंगे। यही पर दीये जलाये जायेंगे।

टिकैत ने कहा कि जैसे ही बॉर्डर खुलेगा हम दिल्ली की तरफ कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडियां बंद हो गई हैं, ऐसे में हम अपनी फसलों को संसद में ही बेंचेगे। भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए किसान नेता ने कहा कि यह पार्टी जहां भी जाती है, वहां लोगों को तोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव, बिहार में लालू यादव और हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला के परिवार को तोड़ा है।

Related News