29 नवंबर को संसद कूच करेंगे राकेश टिकैत, साथ में जायेंगे इतने हजार लोग और ट्रैक्टर

img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बावजूद किसान संगठन आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं। वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान कर दिया है। भाकियू के प्रवक्ता ने कहा कि 29 नवंबर को शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन वह 1000 किसानों और 60 ट्रैक्टर को लेकर संसद की तरफ कूच करेंगे।

RAKESH TIKAIT

किसान नेता ने कहा ‘जो सड़कें सरकार द्वारा खोली गई हैं, उन्हीं सड़कों से हमारे ट्रैक्टर गुजरेंगे। उन्होंने कहा, हम पर सड़कों को ब्लॉक करने का आरोप लगाया गया था, पर सच ये है कि हमने सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया था। हमारा आंदोलन सड़कों को ब्लॉक करने के लिए नहीं है। हमारा आंदोलन सरकार से बात करने के लिए है। अब हम सीधे संसद जाएंगे।’

बता दें कि राकेश टिकैत का बयान ऐसे समय में आया है, जब बुधवार यानी आज केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में कृषि कानूनों की वापसी के लिए बिल पेश करने पर मुहर लगेगी। इसके बाद इसे संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में ही पेश किया जा सकता है। टिकैत ने कहा कि अन्य मुद्दों के साथ ही एमएसपी कानून के लिए दबाव बनाने का भी काम किया जायेगा।

Related News