Raksha Bandhan 2022: 12 अगस्त को पूरे दिन बांध सकते हैं राखी? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषी

img

इस साल रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) की तिथि को लेकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। सावन मास की पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 व 12 अगस्त को पड़ रही है। इस पर कुछ ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा खत्म होने के बाद पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र योग में गुरुवार को राखीका पर्व मना सकते हैं। वहीं कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि उदयातिथि में रक्षाबंधन का त्योहार मनाना सबसे उत्तम होता है। यदि आप 12 अगस्त को राखी मना रहे हैं तो, जान लें क्या 12 अगस्त कोपूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है या नहीं।

ज्योतिषाचार्यों का मत

पंचांग के मुताबिक 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह करीब 09 बजकर 35 मिनट पर आरंभ होगी, जो कि अगले दिन सुबह 07 बजकर 16 मिनट तक रहेगी लेकिन इस तिथि पर सुबह 10 बजकर 38 मिनट से भद्रा शुरू होगी , जो रात 08 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। विद्वानों का कहना है कि भद्रा का वास चाहे आकाश में हो या स्वर्ग में , जब तक भद्रा पूरी तरह से खत्म न हो जाए तब तक रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022)  का पर्व नहीं मनाना चाहिए। ज्योतिषियों का कहना है कि 11 अगस्त दिन गुरुवार को रात 08 बजकर 25 मिनट के बाद ही राखी बांधना शुभ फलदायी रहेगा।

11 अगस्त को क्यों नहीं बांधे राखी

वहीं कुछ ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा पाताल लोक में रहेगी जिसका धरती पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा इसलिए 11 अगस्त को राखी का त्योहार मना सकते हैं। कुछ विद्वानों की माने तो ऋषियों ने पूरे दिन ही भद्राकाल को अशुभ बताया है। ऐसे में भद्रा काल खत्म होने के बाद ही राखी बांधना शुभ होगा। (Raksha Bandhan 2022)

12 अगस्त को पूरे दिन बांध सकेंगे राखी

ज्योतिषियों का कहना है कि 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह सिर्फ 02 घंटे तक ही रहेगी। इसके बाद प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में 12 अगस्त को सुबह 07 बजे से पहले ही राखी बांधना शुभ होगा। 12 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि भी रहेगी और भद्रा का साया भी नहीं रहेगा। (Raksha Bandhan 2022)

raksha bandhan 2022 : रक्षाबंधन (राखी) पर विशेष, जानिए राखी का महत्त्व, रक्षासूत्र बाँधते समय एक श्लोक, हिन्दू त्यौहार और मुहूर्त

yellow sapphire stone : पीला नीलम रत्न (पुखराज) पहनने के फायदे, नुकसान और उपाय, कैसे धारण करें, नीलम रत्न का राशियों पर प्रभाव

Related News