Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त को दिन भर रहेगा भद्रा, जानें कब बांधी जाएगी राखी

img

भाई-बहन के प्यारा का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) इस साल 11 अगस्त को मनाया जाना है। हालांकि इस साल रक्षा बंधन की दो तिथियों को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन है। दरअसल 11 अगस्त को यानी जिस दिन रक्षा बंधन है उस दिन, पूरे दिन भद्रा का साया है। धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं होता है। दरअसल, 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 10.38 बजे शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 7 बजे खत्म होगी लेकिन भद्रा 11 अगस्त को सुबह 9.30 बजे से भद्रा लग जायेगा और 11 अगस्त की रात 8.30 बजे तक रहेगा।

शास्त्रों में बताया गया है कि भद्रा के समय में राखी नहीं बांधी जाती, इसलिए 11 अगस्त को साढ़े आठ बजे के बाद राखी बांधी जा सकती है। वहीं रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) के दिन 11 अगस्त को 9.55 बजे तक शुभ चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है। शास्त्रों की मानें तो भद्रा शनिदेव की बहन हैं। बताया जाता है कि सूर्यदेव और छाया की बेटी और शनिदेव की बहन भद्रा बहुत क्रूर स्वभाव वाली है। वह अक्सर कोई भी शुभ कार्य होने में विघ्न डालती थी।

ऐसे में उनकी वजह से कोई भी यज्ञ नहीं हो पाता था जिससे सूर्य भगवान बहुत परेशान थे। उन्होंने अपनी ये परेशानी ब्रह्मा जी को बताई और उनसे इस समस्या को हल करने को कहा। इस पर ब्रह्मा जी ने कहा कि भद्रा तुम केवल अपने काल में शुभ कार्य में विघ्न डाल सकती है। तुम्हारा काल के खत्म होने के बाद तुम किसी के शुभ कार्य में विघ्न नहीं डालोगी। तबसे भद्रा काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना जाने लगा। (Raksha Bandhan 2022)

Barfi Sweets : घर पर इस आसान विधि से बनाए मावा बर्फी, जानिए बनाने की सामग्री और विधि

horoscope 5 august : धनु समेत इन राशि वालों को सताएगा अज्ञात भय, खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी, काली वस्‍तु का दान करें

Related News