विदेशों में रहने वाले राम भक्तों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, जानें पूरा मामला

img

नई दिल्ली , 19 सितम्बर यूपी किरण। विदेशों में रहने वाले राम भक्तों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अब ट्रस्ट की ओर से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के लिए आवेदन दिया गया है।

इसकी मंजूरी मिलने के बाद, विदेश में रहने वाले लोग भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दे पाएंगे। ट्रस्ट के गठन के बाद से ही इसकी मांग की जा रही थी।

बता दें कि, अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए विदेशों में बसे, रामभक्तों की तरफ से आर्थिक सहयोग देने की होड़ लगी हुई है।.श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यालय में विदेशों से चंदा देने के लिए, रोजाना आ रहे फोन के मद्देनजर अब गृह मंत्रालय से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के, तहत इजाजत लेने के लिए आवेदन किया है। ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में जमा हो चुका है।

Related News