अयोध्या में राम मंदिर, तो इस शहर में बनेगी भव्य लक्ष्मण मंदिर, 1 एकड़ का होगा परिसर

img

लखनऊ, 11 मई | अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद लखनऊ में भव्य लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि जानकीपुरम एक्सटेंशन में गुरुवार को प्रस्तावित मंदिर का भूमि पूजन होगा.

Laxman Mandir in Lucknow

श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के अध्यक्ष पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि मंदिर एक एकड़ जमीन में बनेगा और इसकी ऊंचाई 81 फीट होगी.उन्होंने कहा, “मंदिर के निर्माण में लगभग पांच साल लगेंगे और इसे मीनाक्षी तिवारी और सुनील श्रीवास्तव द्वारा वास्तु मानदंडों के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। यह शैली और डिजाइन में भव्य और शानदार होगा।”

गौरतलब है कि मंदिर में लक्ष्मण, उनकी पत्नी उर्मिला की मूर्तियाँ होंगी और शिव परिवार और राम दरबार की भी मूर्तियाँ होंगी। एक वृद्धाश्रम मंदिर परिसर का एक हिस्सा होगा, जिसका नाम उर्मिला के नाम पर रखा जाएगा।

Related News