Ranji Trophy 2022- श्रीसंत ने एक ही ओवर में खत्म कर दी मेघालय की पारी

img

Ranji Trophy 2022: सन् 2006 से 2011 तक भारतीय टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक रहे एस श्रीसंत ने एक मर्तबा फिर घरेलू टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में एंट्री मारी है।

Ranji Trophy 2022 srisanth

रणजी (Ranji Trophy 2022) में उन्हें केरल की टीम में शामिल किया गया है. मेघालय के विरूद्ध चल रहे पहले मैच में उन्हें प्लेइंग-XI का भी हिस्सा बनाया गया है. गेंदबाज श्रीसंत ने भी पहले दिन दो विकेट लिए, जिससे उनका चयन सही साबित हुआ।

एक ही ओवर में बरपाया कहर

केरल के विरूद्ध रणजी मैच (Ranji Trophy 2022) में पहले बैटिंग करते हुए मेघालय की पूरी टीम सिर्फ 148 के स्कोर पर सिमट गई. केरल के लिए गेंदबाजी कर रहे श्रीसंत को शुरुआती विकेट तो नहीं मिले मगर उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर राहत की सांस ली. श्रीसंत ने एक ही ओवर में आर्यन बरोरा और चेंगकम संगमा को पवेलियन भेजकर मेघालय की पारी का द एंड किया. श्रीसंत ने पहले दिन 11.5 ओवर फेंके. उन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट लिए.

आपको बता दें कि गेंदबाज श्रीसंत ने आखिरी मर्तबा लाल गेंद से क्रिकेट सन् 2013 में मुंबई के विरूद्ध शेष भारत की तरफ से खेला था. श्रीसंत को इस मैच में एक विकेट मिला था. पूरे 9 साल बाद उन्हें अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है.

देखें श्रीसंत के आंकड़े

25 अक्टूबर 2005 को श्रीसंत ने श्रीलंका के विरूद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वहीं, आखिरी मैच उन्होंने अगस्त 2011 में इंग्लैंड के विरूद्ध ओवल में खेला था. यानी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले 10 साल से अधिक का वक्त बीत चुका है. श्रीसंत ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टोटल 169 विकेट लिए हैं.

Related News