यूपी के इस जिले में हो रही बलात्कारी आसाराम की पूजा, पुलिस ने सिखाया सबक

img

शाहजहांपुर ॥ कथावाचक आसाराम के अनुयायियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही थी जिसके बाद एक भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करा दिया तथा पांच लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों पर कार्यवाही की है।

asaram

पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि थाना कांट स्थित कस्बे में दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद कथावाचक आसाराम के अनुयाई दशहरा के उपलक्ष में शुक्रवार शाम टेंट लगाकर आसाराम की पूजा अर्चना कर उनकी आरती उतार रहे थे। इसी बीच सूचना पाकर भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने पहुंचकर आसाराम की पूजा अर्चना के कार्यक्रम को बंद करने को कहा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भी जब अनुवाई नहीं माने तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर अनुयायियों द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को रुकवा दिया तथा मुख्य आयोजन कर्ता राजकुमार, राकेश, सुनील ,चंदन दास तथा दक्ष मुनि के अलावा कुछ अज्ञात अनुयायियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

संजय कुमार ने बताया कि जिले में त्योहारों के मद्देनजर धारा 144 लागू है ऐसे में किसी भी आयोजन को करने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेनी आवश्यक है। आसाराम के अनुयायियों द्वारा बिना अनुमति आयोजन किया जा रहा था ,जिसे बंद करा दिया गया है।

आपको बता दें कि शहर में ही रहने वाली एक लड़की के साथ 15 अगस्त 2013 को जोधपुर स्थित आश्रम में आसाराम ने दुष्कर्म किया था ।यह लड़की इन्हें के आश्रम में पढ़ती थी ।इसके बाद आसाराम को गिरफ्तार कर इसी मामले में जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें कोर्ट से उम्र कैद की सजा हो गई। जिसके बाद से वह जेल में बंद है परंतु उनके अनुयाई शाहजहांपुर में मौका मिलते ही कार्यक्रम आदि करते रहते हैं।

Related News