18 साल के इस लड़के की कम्पनी में रतन टाटा ने खरीदी 50% हिस्सेदारी!

img

नई दिल्ली॥ टाटा समूह के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ने मुंबई के 18 वर्ष के युवा अर्जुन देशपांडे की दवा बिक्री करने वाली कंपनी ‘जेनरिक आधार’ में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह कंपनी खुदरा दुकानदारों को बाजार से सस्ती दर पर दवाएं बेचती है।

ratan tata

टाटा ने ये हिस्सेदारी कितने रकम में ली है। इसका खुलासा नहीं किया गया है। देशपांडे ने 2 वर्ष पहले अपने मां-बाप से पैसा लेकर कारोबार शुरू किया था। देशपांडे ने इस सौदे की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने ये बताने से मना किया कि यह सौदा कितनी रकम में हुआ है।

उन्होंने बताया कि बिजनेस टायकून रतन टाटा बीते 3-4 महीने से उनके प्रस्ताव पर गम्भीरता से विचार कर रहे थे। टाटा उनके पार्टनर बनना चाहते थे और कारोबार को चलाने के लिए उनके मेंटोर भी। अर्जुन देशपांडे ने हमारे सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे को बताया कि सर रतन टाटा ने दो दिन पहले ही जेनरिक आधार में 50 फीसदी हिस्सेदारी ली है, इस बारे में औपचारिक घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

पढि़ए-कश्मीर से 370 हटाने के बाद हिंदुस्तान की बड़ी कार्रवाई, अब देश की सरहद में गिलगिट-बाल्टिस्तान

Related News