रविचंद्रन अश्विन ने किया खुलासा, कहा- इस बल्लेबाज को देखकर सीखी बल्लेबाजी

img

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार से बचाने वाले खतरनाक खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस से प्रेरणा लेकर यह पारी खेली।

Ravichndran Ashwin

सिडनी टेस्ट में विहारी और अश्विन ने छठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 43 ओवर खेलकर 62 रन की नाबाद साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 407 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंडिया ने 5वां दिन खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 334 रन बनाते हुए मैच ड्रॉ कराया। अश्विन और विहारी ने छठवें विकेट के लिए गेंद (259) के हिसाब से इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही श्रृंखला अभी भी 1-1 की बराबरी पर है। 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।

अश्विन ने बीसीसीआई टीवी को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जब मैं रात को बिस्तर पर गया था, तो मैं खुद से कह रहा था कि यदि मैं हर एक फॉर्मेट में बल्लेबाजी करता रहता हूं, तो मैं वह क्यों नहीं कर सकता जो (फाफ) डु प्लेसिस ने एडिलेड में किया था। मैं खुद को एक अच्छा मौका दे सकता हूं।’’

दरअसल, 2012 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सिडनी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोऑन खेला था। तब आखिरी दिन डु प्लेसिस ने करीब 8 घंटे बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराया था। उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी खेली थी। सिडनी टेस्ट में अश्विन ने 128 गेंद पर 39 और विहारी ने 161 गेंद पर 23 रन की पारी खेली थी।

 

Related News