रज्जाक बन सकते हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता !

img

नई दिल्ली।। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बना सकते हैं। अपनी क्रिकेट टीम को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) निरंतर प्रयासों में लगा है। इसी के तहत ही BCB ने रज्जाक को खेल को अलविदा कहने को कहा है जिससे उसे टीम का चयनकर्ता बनाया जा सके।

रज्जाक अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और BCB चाहती है कि चयन समिति में खाली हुआ एक पद रज्जाक को दिया जाना चाहिये। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर रज्जाक के लंबे अनुभव को देखते हुए ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें चयनकर्ता की भूमिका में देखना चाहता है।

बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि उन्होंने रज्जाक को बंगबंधु ढाका प्रीमियर डिविजन क्रिकेट लीग के दौरान ही चयनकर्ता बनने के लिए प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने अबतक स्वीकार नहीं किया है। अब कोरोना वायरस की वजह से लीग स्थगित हो गई है तो संभव है कि रज्जाक संन्यास लेकर बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के चयनकर्ता बन जाएं।

वहीं रज्जाक ने कहा, ‘हां उन्होंने मुझसे संपर्क साधा था और मैंने फैसला लेने के लिए थोड़ा समय मांगा था। मैंने कहा था कि लीग खत्म होने के बाद मैं अपना फैसला सुनाऊंगा लेकिन अब लीग ही टल गई है और ऐसे में अब मैं इस बारे में सोच सकता हूं।’

पढ़िए-मोईन अली से पूछा- कौन है दुनिया का सबसे खतरनाक और अच्छा बॉलर, जवाब जानकर होगी हैरानी

रज्जाक का ये भी कहना है कि मुझे चयनकर्ता बनने के लिए क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा जो आसान नहीं होगा। रज्जाक ने बांग्लादेश की ओर से 13 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रज्जाक अब भी बांग्लादेश की लोकल लीग खेल रहे हैं।

Related News