IPL 2021: दिल्‍ली के खिलाफ आज ये 6 घातक गेंदबाज उतारेगी RCB, कोहली के दांव से कैसे बचेगी पंत की टीम?

img

IPL के 14वें सीजन में आज दिल्ली की भिड़त आरसीबी से होगी। यानि कोहली vs ऋषभ पंत। कोहली की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे और पंत की टीम दूसरे पायदान पर विराजमान है। ऐसे में अब मंगलवार को इन्‍हीं मजबूत टीमों की टक्‍कर होगी।

RCB DC

जानकारी के मुताबिक DC जहां अपने बीते मैच में सुपरओवर में SRH को शिकस्त दी थी वहीं RCB को पिछला मैच CSK के हाथों गंवाना पड़ा। हालांकि यदि विराट कोहली पिछले मैच की प्‍लेइंग इलेवन को ही दिल्‍ली के विरूद्ध भी मैदान में उतारते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि विराट 6 गेंदबाजों की फौज लेकर दिल्ली के बल्‍ले पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे। वो इसलिए क्‍योंकि चेन्‍नई के विरूद्ध बैंगलोर की प्‍लेइंग इलेवन में 6 खिलाड़ी ऐसे थे जो शानदार गेंदबाजी करते हैं।

जानें कौन हैं वो 6 बॉलर

CSK के विरूद्ध कोहली की टीम में मोहम्‍मद सिराज, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर तथा युजवेंद्र चहल के रूप में 6 विशेषज्ञ गेंदबाज थे तो डैन क्रिस्चियन और ग्‍लेन मैक्‍सवेल के रूप में 2 ऑलराउंडर भी शामिल थे। ऐसे में मजबूत बैटिंग वाली दिल्‍ली की टीम को रोकने के लिए RCB इसी प्‍लेइंग इलेवन को जारी रख सकते हैं। क्‍योंकि दिल्‍ली के किसी भी बैट्समैन को थोड़ी भी छूट मिली तो वो कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकते है। खासकर ओपनर शिखर धवन तो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और सर्वाधिक रन वाली ऑरेंज कैप उन्‍हीं के अंडर में है।

 

Related News