Real life horror stories :आज भी बना है चुड़ैल की सच्ची घटना का राज, आइए जानते है आखिर क्या है, इस रहस्य की दास्तां
- 109 Views
- Harshit Mishra
- August 6, 2022
- अजब गजब जीवनशैली
अजीब कारणों से मृत्यु हो जाती थी (Real life horror stories)
आज हम आपको बतायेंगे बहादुरगढ़ शहर (Bahadurgarh City) के एक बहुत पुराने घर के रहस्य के बारे में जिसे जानकर यकीनन आप हैरान रह जायंगे जी हां बतादें की सभी लोग उस घर को भूतिया और अदृश्य ताकतों का घर बताते थे क्योंकि जो भी वहां रहने आता था उसकी बहुत ही अजीब कारणों से मृत्यु (death) हो जाती थी। कारन जो भी हो लेकिन यह सच है कि, शायद आज तक उस घर को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। (Real life horror stories)
भूतिया घर में बेटे मोनू के साथ उस रहने लगा भूत (Real life horror stories)
एक बार विजय नाम के शख्स ने उस भूतिया घर को बहुत ही सस्ते दाम में खरीद लिया और जल्दी ही अपना सारा सामान उस भूतिया घर में जमा लिया। वह अपने बेटे मोनू के साथ उस भूतिया घर में रहने लगा। घर में शिफ्ट होने के एक-दो दिन में ही विजय को अपने आसपास अजीबो-गरीब घटनाएं (strange events) महसूस होने लगी। (Real life horror stories)
पहले तो वह इसे नजरअंदाज करता रहा लेकिन जब उसको घर में किसी के होने का एहसास होने लगा तो वह सतर्क हो गया। एक दिन मोनू दौड़ता हुआ विजय के पास आया और बोला कि वॉशरूम में पानी आना अचानक बंद हो गया और वहां सफेद कपड़ों में एक औरत है। (Real life horror stories)
बारिश हो रही थी तभी अचानक घर में चली जाती है बिजली (Real life horror stories)
इतना कहकर मोनू चुप हो गया और विजय की ओर उंगली से इशारा करते हुए कहने लगा पापा वही औरत आपके पीछे भी खड़ी है। मोनू बहुत सहमा हुआ था। विजय उसके डर को भगाने के लिए उसे एक कुत्ता खरीद कर दे देता है। विजय और मोनू कुत्ते को लेकर वापस घर आ जाते है। एक रात बहुत तेज बारिश हो रही थी तभी अचानक घर में बिजली चली जाती है। (Real life horror stories)
विजय ने घर की एक खिड़की से बाहर देखा तो आसपास के सभी घरों में बिजली थी। बस एक उन्हीं के घर में बिजली नहीं आ रही थी तो उसे लगा की पावर सप्लाई में कुछ गड़बड़ी हो गई होगी। इतने में ही विजय को मोनू की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। (Real life horror stories)
विजय ने घर की एक खिड़की से बाहर देखा तो… (Real life horror stories)
विजय टॉर्च के साथ मोनू के पास भाग कर जाता है। मोनू को घर में फिर से वहीं औरत नजर आती है। मोनू को सहमा देखकर विजय उसे अपने साथ ही बिजली ठीक करने के लिए पावर हाउस में ले जाता है। इनका कुत्ता भी इधर-उधर देख कर जोर-जोर से भौंकने लगता है। विजय को एहसास होता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है। (Real life horror stories)
जब विजय पावर हाउस का दरवाजा खोलता है तो… (Real life horror stories)
जब विजय पावर हाउस का दरवाजा खोलता है तो उसे उनके सामने एक लाश पड़ी दिखाई देती है। लाश को देखकर मोनू डर से चिल्लाने लगता है। विजय मोनू को लेकर तुरंत दरवाजा बंद कर घर से बाहर भागने की कोशिश करता है। बाहर निकलते समय अचानक ही विजय के पांव दरवाजे के पास बनी सीढीयों में फस जाता है। विजय बहुत कोशिश करता है पर उसका पांव बाहर ही नहीं निकलता।
मोनू भी विजय को बाहर खींचने की… (Real life horror stories)
मोनू भी विजय को बाहर खींचने की कोशिश करता है लेकिन बहुत प्रयास करने पर भी विजय बाहर नहीं निकलता। कोई उपाय न सूझने पर मोनू अपने कुत्ते के साथ घर के अंदर वापस चला जाता है और दरवाजा अपने-आप ही बंद हो जाता है। विजय भी 15 मिनट तक अपने पांव को बाहर निकलने की कोशिश करता है और अंत में सफल हो ही जाता है। (Real life horror stories)
विजय दौड़ता हुआ घर के अंदर चला जाता है और… (Real life horror stories)
विजय दौड़ता हुआ घर के अंदर चला जाता है और चारों और मोनू की तलाश करने लगता है लेकिन उसे मोनू और कुत्ता दोनों ही नहीं मिलते। बहुत ढूंढने पर भी दोनों नहीं मिलते तो विजय हार मानकर वहीं उनके मिलने की आस में उसी घर में रहने लगता है। कुछ दिनों बाद विजय बिजली की सप्लाई को सही करवाने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाता है लेकिन इलेक्ट्रीशियन घर में जाने से पहले ही वहां से भाग जाता है। (Real life horror stories)
उस घर में दिखाई देता है एक औरत, बच्चा और एक कुत्ते का भूत (Real life horror stories)
जब विजय उस इलेक्ट्रीशियन से भागने का कारण पूछता है तो इलेक्ट्रीशियन उसे बताता है कि उस घर में एक औरत, बच्चा और एक कुत्ते का भूत दिखाई देता है। उस इलेक्ट्रीशियन की बात सुनकर विजय बहुत उदास हो जाता है।कुछ दिनों में विजय को भी एहसास हो जाता है कि अब उसका बेटा लौटकर कभी वापस नहीं आएगा। इसके बाद विजय इस घर को छोड़कर चला जाता है और लौटकर कभी नहीं आता। (Real life horror stories)
Shani Dev Upay: शनिवार के दिन जरूर कर लें ये खास काम, कभी नहीं परेशान करेंगे शनिदेव
Airtel, Vodafone Idea और Jio: हर दिन 2 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान
Raksha Bandhan 2022: इस राज्य में बहनें, भाइयों को देती हैं मरने का श्राप, जानें अनोखी परंपरा
- #Ajabgarh fort
- #ansuljhe rahasya in hindi
- #Chatr Singh
- #drawniduniya
- #duniya ka sabse garib desh
- #duniya ke 10 ajeeb insan
- #hindikhabrein
- #rahasya of world
- #rahasyamayi duniya
- #rahasyo ki duniya
- #Rahasyo Ki Duniya - रहस्यों की दुनिया
- #Rahasyo Ki Duniya-Horror World
- #rahasyokiduniya
- #Ranavati
- #Someshwara
- #रहस्यों की दुनिया
- bhangarh
- Rahasya
- Real life horror stories
- Tantrik
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक