भारत में 20 दिसंबर से पहले लॉन्च हो सकता है Realme XT 730G स्मार्टफोन, ये है इसकी कीमत

img

नई दिल्ली। Realme XT 730G 20 दिसम्बर से पहले लॉन्चिंग की योजना बना चुका है। जी हां बता दे की Realme XT 730G की लॉन्चिंग 20 दिसंबर से पहले हो सकती है ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आएगा।

पिछले महीने Realme X2 Pro की लॉन्चिंग के वक्त रियलमी ने पुष्टि की थी कि दिसंबर में भारत में Realme XT 730G को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की लॉन्चिंग को भी टीज किया था।

बड़ा हादसा: आग हादसे में 23 लोगों की मौत, 130 लोग गम्भीर रूप से घायल

हालांकि अभी तक लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान रियलमी की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन अब एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि Realme XT 730G को भारत में 20 दिसंबर से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसका बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला होगा।

आरोपियों के एनकाउंटर पर सोशल मीडिया में लोगो ने खड़े किये ये डेरों सवाल

91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक Realme XT 730G को भारत में 20 दिसंबर से पहले लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये तारीख अगले दो हफ्ते में कभी भी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी कीमत 17,000 रुपये के आसपास हो सकती है।http://www.upkiran.org

Related News