कारण आ गया सामने- इस वजह से विराट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कैप्टेंसी

img

इंडियन टीम के सबसे मेन क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बीते पांच महीने बहुत ज्यादा खराब रहे हैं। पहले टी20 की कप्तानी छोड़ी गई, फिर पचास ओवर वाले मैचों की कप्तानी छीन ली गई। साथ ही उन्होंने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी है। जिसके पीछे की वजह अब फैंस जानना चाहते हैं। खबरों के अनुसार अब इसका बड़ा कारण सामने आया है।

kohli- Cricket

जानकारी के तहत T20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की टीम को टी20 वर्ल्डकप में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उनकी वनडे कप्तानी छीन ली गई। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ उनका विवाद भी सामने आया था।

अब वे (कोहली) दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गए। इसके बाद ही उन्होंने टेस्ट कप्तानी से संन्यास का ऐलान किया। जिसका कारण हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है।

ऐसे में समाचार पत्र से कई खबरें सामने आई हैं। जिसमें उनके इस फैसले के पीछे की वजह को देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस वक्त विराट टीम के ड्रेसिंग रूम में खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। जिसकी शुरुआत राहुल द्रविड़ के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री के प्रतिस्थापन के साथ हुई। इस वक्त कोहली अब क्रिकेटरों के पसंदीदा कप्तान नहीं हैं।

 

Related News