भारत ने नहीं, न्यूजीलैंड को ‘पांच आंखों’ ने किया था अलर्ट, पाकिस्तान की खुली पोल

img

पाकिस्तान के साथ अपने क्रिकेट मैच से चंद मिनट पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तान में अपनी सीरीज को रद्द कर स्वदेश लौटने का फैसला किया। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कि तरफ से  इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया।

cricket

वहीँ पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने इसके लिए भारत पर आरोप लगाया और भारतीय मीडिया को पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। हालांकि न्यूजीलैंड को भारत नहीं बल्कि ‘Five Eyes’ ने आगाह किया था। यह एक खुफिया गठबंधन है जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है।

गौरतलब है कि वेलिंगटन को फाइव आईज ने ही सलाह दी कि खिलाड़ियों को पाकिस्तान से वापस बुला लिया जाए, जिसके बाद तत्काल यह दौरा रद्द कर दिया गया। NZ Herald ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को न सिर्फ तगड़ा झटका लगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की फजीहत भी हुई। पाकिस्तान ने पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दिया है।

Related News