उम्मीदें अभी बाकी हैं…वो नुस्खा जिसके दम पर अब भी सेमीफाइनल खेल सकती है टीम इंडिया

img

बीस ओवर के विश्वकप में आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का स्वाद चख ही लिया। अबुधाबी में बीती रात्रि अफगानिस्तान को 66 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ कोहली एंड कंपनी की उम्मीदें अब भी बरकरार है। आस है कि इंडिया अब भी सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है।

Team india

लेकिन क्या सच में एक जीत से सबकुछ दुरूस्त हो जाएगा। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड से मिली बुरी हार से खराब हुए नेट रनरेट का क्या होगा। ऐसे कई प्रश्न हैं, जिसके उत्तर आगे तलाशने का प्रयास करेंगे। और समझेंगे कि इंडिया के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद कितनी जिंदा है।

कोहली सेना सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी

आपको बता दें कि इंडिया को राउंड ऑफ 12 में अपने अगले दोनों मुकाबले कमजोर टीमों से खेलने हैं। यहां पहली शर्त लागू होती है, और वो है बड़े अंतर से जीत। 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के विरूद्ध टक्कर होनी है। लॉस्ट मैच नामीबिया के विरूद्ध होगा। कोहली सेना चाहेगी कि अपने बचे इन मैचों को बड़े अंतर से अपने नाम करें और ताकि नेट रनरेट सुधर जाए। फिर ये भी उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को मात दे।

 

Related News