इस देश में कोरोना वायरस की वजह से हो गई रिकॉर्ड मौतें, दहशत में आ गए लोग

img

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है, ऐसे में पुरे दुनिया में तालाबंदी के तरफ बढ़ रहा है. आपको बता दें कि चीन से फैले इस कोरोना वायरस का अब यूरोप में घातक असर दिख रहा है और मौत का आंकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है। बुधवार को इटली में कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया और एक दिन में करीब पांच सौ लोगों की जिंदगियां छीन ली।

गौरतलब है कि समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में 475 लोगों की मौत हो गई है, जो कि किसी देश में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले एक एक दिन में रिकॉर्ड मौतें इटली में ही हुई थी। बीते दिनों कोरोना वायरस से एक दिन में 368 लोगों ने जान गंवा दी थी। वहीं चीन में मौत का तांडव मचाने के बाद कोरोना अब सबसे ज्यादा खूनी खेल इटली में खेल रहा है।

आपको बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक करीब 2,978 हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या करीब 3300 है। पूरे यूरोप में 80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3500 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के अब तक करीब 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

अब नहीं बचेंगे देश तोड़ने वाले लोग, मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए लागू कर दिया ये कानून

Related News