वसूली कांड: ED की कस्टडी में मनेगी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री की दीवाली, मिली इतने दिन की रिमांड

img

मुंबई। सौ करोड़ की वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व गृहमंत्री को बीती देर रात अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद आज उन्हें विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 नवंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल अनिल देशमुख वे कई दिनों से लापता थे लेकिन सोमवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर अचानक प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचे और सरेंडर कर दिया।

ANIL DESHMUKH

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशलय ने अनिल देशमुख को पूछताछ के पांच बार समन जारी किया था लेकिन वह बीमारी और लंबी उम्र का बहाना बनाकर गायब थे। हर बार उनके वकील इंद्रपाल सिंह ही ईडी के कार्यालय में पहुँचते थे और उनकी दलील होती थी कि देशमुख 75 साल के हैं। वे महाराष्ट्र में कोविड 19 के बढ़ते केसों की वजह से वे पेश नहीं हो सकते। 1 नवंबर को अचानक से अनिल देशमुख ईडी के दफ्तर पहुंचे 13 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

कई विवादों में फंस चुके हैं

ईडी ने बताया कि देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब दिया गया। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि अनिल देशमुख का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह भ्रष्टाचार के अलावा आय से अधिक संपत्ति रखने और गृहमंत्री रहते अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले में भी आरोपी हैं।

Related News