ग्रेजुएट्स के लिए NPCIL में असिस्टेंट समेत 22 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

img

Job Desk. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने विभिन्न पदों पर कुल 22 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें असिस्टेंट ग्रेड-I, स्टेनो ग्रेड-I, स्टाइपेंड्री ट्रेनी के पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

असिस्टेंट ग्रेड-I (एचआर), पद : 06 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस/ आर्ट/ कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

असिस्टेंट ग्रेड-I (एफ एंड ए), पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

असिस्टेंट ग्रेड-I (सी एंड एमएम), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय) में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

स्टेनो ग्रेड-I, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
मासिक वेतन (उपरोक्त पद) : 25,500 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी-डेंटल टेक्निशियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो और डेंटल टेक्निशियन (हाइजिनिस्ट/ मैकेनिक्स) में दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
मासिक वेतन : 29,200 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष।

स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : SSC या दसवीं परीक्षा के बाद तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो या बारहवीं के बाद दो वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो।
– न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही दसवीं या बारहवीं में अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो।
मासिक वेतन : 35,400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष। आयु सीमा की गणना 19 फरवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
– अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.npcilcareers.co.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद Recruitment of Non-Technical staff, Dental Technician, Scientific Assistants / Stipendiary Trainee and Sub Officer-B at KGS Site एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद अप्लाई करने के लिए विज्ञापन लिंक के सामने मौजूद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
– अब यहां बाईं तरफ दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। फिर इसके तहत मौजूद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
– फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
– इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– पहले योग्यता संबंधी जानकारियां दर्ज कर सेव एंड प्रोसीड नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक करें।
– फिर अनुभव संबधी और पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। फिर सेव एंड प्रोसीड नेक्स्ट स्टेप बटन पर क्लिक कर दें।
– इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 50 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
– इसके बाद आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रख लें।

जरूरी सूचनाएं
– स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू के दिन अपने साथ, आवेदन का प्रिंटआउट, इंटरव्यू कॉल लेटर का प्रिंटआउट, आईडी प्रूफ सहित सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और एक सेट फोटोकॉपी जरूर लेकर जाएं।
– परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 19 फरवरी 2019 (शाम 4 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.npcil.nic.in, www.npcilcareers.co.in

Related News