कोरोना काल में मसीहा बना उत्तराखंड का लाल, कर रहा ऐसा काम हर तरफ हो रही तारीफ

img

गोपेश्वर॥ चमोली जनपद के सीमान्त विकासखंड जोशीमठ में कोरोना की लहर भले ही कुछ कम हो गई है मगर अभी भी संक्रमितों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसी विपदा में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनों का साथ छोड़ दिया है। किंतु एक युवा ऐसा है जो जोशीमठ में बीते एक महीने से घर-घर बचाव सामग्री बांट रहा है।

Messiah during the Corona period

युवक के इस काम से लोग उसकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि ये गोरंग गांव का वैभव सकलानी (20) है। वैभव के इस कार्य से पूरा विकासखंड जोशीमठ काफी प्रभवित हुआ है। वैभव केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के बीएससी के छात्र हैं। वायरस के कारण विश्व विद्यालय बंद होने पर वह घर आ गए थे।

वैभव बताते हैं कि श्री नगर गढ़वाल में पढ़ते हुए सामाजिक संगठनों से हुई पहचान ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया। वैभव जोशीमठ नगर के अतिरिक्त जोशीमठ विकासखंड की 40 से ज्यादा ग्राम सभाओं में कोरोना किट, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, राशन आदि का वितरण कर चुके हैं। इस काम में वैभव की सहायता पहाड़ परिवर्तन समिति, फ्री स्माइल फाउन्डेशन, समूण आदि ने की है।

 

Related News