img

अररिया/ बिहार। एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी के अररिया जिलाध्यक्ष पद पर रहमत अली को मनोनीत किया है।रहमत अली सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं और मूल रूप से नरपतगंज के सोनापुर गांव के रहने वाले हैं।

सामाजिक मुद्दों और गरीबों के हक हकुक को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं।प्रदेश अध्यक्ष (AIMIM) अख्तरुल ईमान ने जिलाध्यक्ष पद के मनोनयन का पत्र उन्हें प्रदान किया।रहमत अली के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है और आशा जताया कि आने वाले कुछ महीनों में एआईएमआईएम जिले में सबसे संगठनात्मक रूप से मज़बूत पार्टी बनेगी।

AIMIM जिलाध्यक्ष मनोनयन के बाद रहमत अली ने कहा कि अररिया जिले के 6 विधानसभा,9 प्रखण्ड,218 पंचायत के 751 गाँवों में मजलिस का बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ताओ की मजबूत टीम तैयार की जाएगी।उन्होंने कहा कि शुरू से ही उनका जीवन सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित रहा है और इस इलाके के गरीब मजलूमों के साथ पसमांदा मुसलमानों के आवाज को बुलंद किया जाता रहेगा।

--Advertisement--