Relationship Tips: अगर आप भी डेटिंग ऐप से ढूढ़ रहे हैं पार्टनर तो न करें ये गलतियां, वरना रह जायेंगे खाली हाथ

img

इन दिनों ज्यादातर लोग पार्टनर की तलाश के लिए डेटिंग एप्स और सोशल मीडिया का सहारा लेने लगे हैं। लोग डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल बनाकर ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जिनमें उन्हें अपने संभावित पार्टनर जैसे गन नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी इसी तरह ऑनलाइन दोस्ती और फिर प्यार तक बात पहुंचना आम बात हो गई है। सामने वाला कैसा है उसके नेचर का पता तो कुछ समय साथ बिताने के बाद ही चलता है लेकिन इस प्रक्रिया की शुरुआत सोशल मीडिया पर पड़ी एक दूसरे की तस्वीरों से ही होती है।

dating app

फोटो देखकर ही आप एक दूसरे में रुचि लेना शुरू करते हैं और बात को आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की जाने वाली फोटो को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। आपकी एक फोटो सही पार्टनर की तलाश करने में जहां आपकी मदद कर सकती हैं तो वहीं गलत फोटो आपको परेशानी में डाल सकती है। अगर आप भी पार्टनर की तलाश के लिए सोशल मीडिया या डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो फोटो अपलोड करने से पहले जरूरी बातें जान लें ताकि तस्वीर सही पार्टनर की तलाश में कोई मुश्किल न आये।

फिल्टर वाली फोटो

आजकल फोटोज को एडिट करना, उसमे अपने रंग और साइज में हेरफेर करना आम बात हो गई है। आपके मोबाइल पर कई सारे ऐसे मौजूद होते हैं जो फोटोज को फिल्टर कर देते हैं लेकिन डेटिंग एप पर कभी भी फिल्टर वाली फोटो नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करें से आपकी सही छवि पता नहीं चल पायेगी जिससे ऐप या सोशल मीडिया पर मिले पार्टनर के मन में आपके रंग रूप को लेकर गलतफहमी बन जाएगी जो बाद में आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

ग्रुप फोटो

कई लोग डेटिंग ऐप पर ग्रुप फोटो अपलोड कर देते हैं जो कन्फ्यूजन की स्थित पैदा करते हैं। वहीं इससे फोटो में मौजूद लड़के या लड़की से आपकी तुलना की जा सकती है। हो सकता है कि ऐप में मिले आपके पार्टनर को आपसे ज्यादा अच्छा आपका दोस्त लगते लगे इसलिए कभी भी ग्रुप फोटो अपलोड नहीं करनी चाहिए।

मास्क वाली फोटो

कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क लगाने लगे थे। इस दौरान बहुत से लोगों ने मास्क लगाकर भी फोटो क्लिक कर ली थी लेकिन डेटिंग ऐप पर कभी भी मास्क वाली फोटो न अपलोड करें। दरअसल इस तरह की फोटो में आपका चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखता और पार्टनर आपके चेहरे की न देख पाने से कन्फ्यूज रहता है।

बोल्ड फोटो

डेटिंग ऐप पर कभी भी बोल्ड या फिर निजी प्राइवेट तस्वीर अपलोडनहीं करनी चाहिए। इससे सही पार्टनर मिलने की संभावना बेहद कम हो जाती है। इस तरह की फोटो देखकर अक्सर लोग आपके साथ सिर्फ टाइम पास करना चाहेंगे लेकिन वे आपके रियल पार्टनर कभी नहीं बनेंगे। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपकी तस्वीरों को मिसयूज भी कर लें।

Related News