Relationship Tips: पार्टनर में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ लीजिये कभी भी मिल सकता है धोखा

img

कोई भी रिलेशनशिप प्यार और भरोसे से ही चलता है। इसके साथ ही पार्टनर को स्पोर्ट करना भी आवश्यक होता है। लेकिन मौजूदा समय में रिश्तों पर भरोसा करना काफी मुश्किल। अब रिश्तों में मजबूती और विश्वास की काफी कमी आ गई है। कई बार लोग अपने पार्टनर को इतनी आसानी से धोखा दे देते हैं कि उसे इसका एह्साह ही नहीं होता कि ऐसा कैसे और क्यों हो गया। अगर आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो इन आसान टिप्स से आप आसानी से हकीकत को जान सकते हैं।

Relationship Tip

आदतों का बदलना

कोई भी इंसान अपनी आदतों को आसानी से बदल पता है लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी कुछ आदतों में बदलाव ला रहा है समझ लीजिये कि वह आपको धोखा दे रहा है।

टाइमिंग बदलना

अगर आपका पार्टनर हमेशा समय पर घर से निकलता था और समय पर वापस भी लौट आता था लेकिन अब वह वर्क प्रेशर की बात करके घर से जल्दी निकलता है और देर से वापस आता है। अगर ऐसा अक्सर हो रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है।

बहुत अधिक बिजनेस ट्रिप्स

अधिकतर ऑफिसों में कर्मचारियों को बिजनेस ट्रिप पर जाना पड़ता है। अगर ये सब महीने में 1 या 2 बार होता है तो नॉर्मल है लेकिन अगर आपका पार्टनर अक्सर बिजनेस ट्रिप का बहाना बनाकर कई-कई दिनों तक गायब रहे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए कि वह आपको धोखा तो नहीं दे रहा है।

कोई ट्रिप प्लान ना करना

शादी से पहले और बाद में भी आपका पार्टनर आपको अपने साथ घुमाने लेकर जाता था लेकिन अब वह आपके साथ कहीं नहीं जाना पसंद करता और न ही कोई ट्रिप प्लान करता है तो ये भी खतरे का संकेत है।

झगड़ों का बढ़ना

वैसे तो छोटे-मोटे मन-मुटाव हर रिलेशनशिप में होते रहते हैं जो कुछ समय में ही सुलझ भी जाते हैं, लेकिन अगर आपका झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और आपकी बातचीत लंबे समय तक बंद है तो समझ लीजिये कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है।

रोमांस में कमी

अगर आपका पार्टनर अब आपके साथ रोमांस भी नहीं करता। वह आपसे दूरी बनाकर रखता है तो समझ जाएं कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है।

इन चीजों को भी नहीं करना चाहिए नजरंदाज

  • खर्चों के बारे में न बताना
  • सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट बनाना
  • क्रेडिट कार्ड्स के बिल छिपाना
  • अपने लुक पर पहले की अपेक्षा बहुत अधिक ध्यान देना
  • अचानक से जिम ज्वॉइन करना
  • फोन पर किसी अंजान के मिस्ड कॉल आना
  • फोन में लॉक या पासवर्ड लगा देना
  •  झूठ बोलना
  • आपके सरप्राइज देने से नाराज हो जाना
  • सीक्रेट फोन या नंबर रखना
Related News