राहत- कोरोना का हो रहा है अंत, एक दिन में आए सिर्फ इतने मामले

img

भारत में कोविड-19 के नए केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में वायरस के 14, 313 नए केस सामने आए जो बीते 224 दिन में अब तक की सबसे कम तादाद है।

COVID-19

वहीं वर्तमान रिकवरी रेट 98.04 % दर्ज किया गया जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटों में 26,579 स्वस्थ होने से कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया। वहीं अब तक देश में 95.89 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

वही मिली सूचना के मुताबिक, सक्रिय मामले टोटल केसों के 1% से भी कम हैं, जो मौजूदा समय में 0.63% है। मार्च 2020 के पश्चात् से ये सबसे कम मामले हैं। इंडिया में सक्रिय केस 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है। पिछले 109 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.48%) 3% से कम है। वहीं बीते 43 दिनों के लिए रोजाना पॉजिटिविटी दर (1.21%) 3% से कम है।

Related News