Relief Fund Distribution : अब इन्हें भी दो-दो हजार रुपये देगी उत्तराखंड सरकार

img

देहरादून। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से ठप हो चुके होटल स्टोरेंट एवं होम स्टे व्यापारियों के लिए उत्तराखंड सरकार ने राहत पैकेज शुरू किया है। पर्यटन क्षेत्र में घोषित कोविड राहत पैकेज के अंतर्गत पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रेस्टोरेंट एवं होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरण करना आरंभ कर दिया है।

UK CM PUSHKAR DHAMI

उत्तराखंड सरकार इन्हें अगले पांच महीने तक तक दो-दो हजार रुपये की राहत राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा देगी। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 31 अगस्त तक राज्य में कुल 9398 लोगों के खातों में 3,66,37,58 रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

इनमें देहरादून जिले के 1333, उत्तरकाशी 552, हरिद्वार 472, टिहरी 1142, पौड़ी 328, रुद्रप्रयाग 681, अल्मोड़ा 446, बागेश्वर 230, पिथौरागढ़ 1084, चम्पावत 71, नैनीताल 2075, ऊधमसिंह नगर 403 और चमोली जिले के 581 पर्यटन में पंजीकृत होटल, रेस्टोरेंट एवं होम स्टे से जुड़े लोग शामिल हैं।

Related News