राहत की खबर- सरकार ने इस योजना के जरिए की 3 लाख से ज्यादा महिलाओं की मदद

img

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही वन स्टॉप सेंटर योजना (OSC) यानी एक ही छत के नीचे मदद प्रदान करने की योजना ने अब तक 3 लाख से अधिक महिलाओं को मदद प्रदान की है। मंत्रालय के मुताबिक 35 प्रदेशों में चल रहे 701 वन स्टॉप सेंटर में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन (तालाबंदी) में भी यह क्रियान्वित है।

Help women

बता दें कि वन स्टॉप सेंटर की शुरुआत 1 अप्रैल, 2015 को सभी 35 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों में हुई । इसके तहत पीड़ित महिलाएं अपने खिलाफ हुई किसी भी प्रकार की हिंसा की शिकायत व मदद एक छत के नीचे पा सकती है। इस सेंटर में पुलिस, चिकित्सा, कानूनी मदद और परामर्श, मनोवैज्ञानिक मदद सहित कई सेवाओं के लिए तत्काल, आपातकालीन और गैर-आपातकालीन मदद प्रदान की जाती है। अब तक, 35 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 701 ओएससी चालू किए जा चुके हैं।

मंत्रालय के मुताबिक लॉकडाउन में भी दी जा रही है सेवा कोविड महामारी के कारण बनी मौजूदा स्थिति में, भी जरुरतमंद महिलाएं इन केन्द्रों की मदद ले सकती है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व प्रशासकों और सभी जिला के डीएम डीसी को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन अवधि के दौरान वन स्टॉप सेंटरों को चालू रखें, जिसमें कोविड-19 से लड़ने के लिए आवश्यक सभी बुनियादी सामग्री जैसे, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

Related News