राहत: अब दो साल के बच्चे को भी लगेगा कोरोना का टीका, इस कंपनी ने बनाई वैक्सीन

img

नई दिल्ली। कोवैक्सीन कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है। अब 2 साल से 18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। बच्चों के लिए भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सीन का निर्माण किया है। ये भारतीय कोरोना टीका है। बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।

Children's Vaccination

बताया जा रहा है कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। इसके तुरंत बाद बच्चों को टीका लगना शुरू हो जायेगा। बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो डोज दिए जायेंगे। बता दें कि अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन बच्चों को पहले टीका लगाया जा सकता है जिनको अस्थमा आदि की दिक्कत है। सरकारी जगहों पर यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी।

बता दें कि कोवैक्सीन (Covaxin Corona Vaccine) कोरोना टीके को बच्चों के लिए मंजूरी मिलना राहत की बात है क्योंकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में सबसे अधिक बछ्कों के प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में अगर बच्चों का टीकाकरण हो जायेगा तो संक्रमण का खतरा कम रहेगा। डॉक्टर नरेश त्रेहान भी मानते हैं कि बड़ों की तरह ही बच्चों को भी टीका लगना चाहिए। इसमें भी उनको पहले टीका लगना चाहिए जिनको संक्रमण होने का खतरा अधिक है। त्रेहान का कहना है कि बच्चों का वैक्सीनेशन हो जायेगा तो स्कूल पूरी तरह से खोलने में आसानी होगी। पेरेंट्स और बच्चों का कोरोना के प्रति डर भी कम होगा।

 

Related News