इस तारीख से खुलेंगे मंदिर, मस्जिद और चर्च, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, लेकिन रखी ये शर्त

img

नई दिल्ली॥ कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में धार्मिक स्थल 1 जून से खोल दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातें भी होंगी जिसका पालन करना होगा। ममता ने ऐलान किया कि एक जून से सभी धार्मिक स्थल (मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि) और सुबह 10 बजे से खोले जाएंगे।

masjid mandir

मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि किसी को भी धार्मिक जगहों (मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि) भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक वक्त में सिर्फ दस लोगों को ही जाने की इजाजत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों (मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि) पर सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था हर हाल में होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार भी इसे स्वीकार करेगी।

पढि़ए-कोरोना वायरस का नया अड्डा बना मुस्लिमों का सबसे बड़ा दुश्मन देश, तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निजी चिकित्सकों से भी अपील की। उन्होंने कहा कि मैं निजी डॉक्टरों से अपील करती हूं कि वे मरीजों को देखना शुरू करें। लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीमारी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। इसलिए सामाजिक दूरी का पालन कीजिए। सभी धार्मिक स्थल चाहे वो मंदिर हो या मस्जिद बंद हैं। कानून सबके लिए बराबर होता है।

Related News