रेनू Ultrasound पर छापेमारी , लिंग जांच की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

img

शाहजहांपुर। कलान के मुरादाबाद -फर्रूखाबाद स्टेट हाईवे पर रेनू अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) सेन्टर पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग की जांच की सूचना पर छापा मारी की। स्वास्थ्य विभाग के छापा मारी के दौरान प्रसव केंद्र की चार आशाएं भी मौजूद मिली।

आशाओं ने जब स्वास्थ्य की टीम को देखा, तो वह वहां से भाग गई। जब स्वास्थ्य टीम ने रेनू अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) सेन्टर के डॉक्टर आशीष अग्रवाल से लिंग जांच की पूछताछ की तो रेनू अल्ट्रासाउंड सेन्टर के डॉक्टर ने साफ इंकार कर दिया कि हमारे सेन्टर पर लिंग की जांच नही होती।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेनू अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) सेन्टर के अभिलेखों को देखा तो पता चला कि रेनू अल्ट्रासाउंड सेन्टर का रजिस्टेशन ओपी गेस्ट हाउस का है और ये सेन्टर मुरादाबाद – फर्रूखाबाद स्टेट हाईवे विवेक गुप्ता भट्टा वाले के आवास के बगल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया की रेनू अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर कलान के छोलाछाप डॉक्टरो व प्रसव की आशाओं के सहारे ये सेन्टर चलता है।

जो भी आशा इस अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) से सबंधित है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मे कलान पीएचसी केंद्र के प्रभारी डाक्टर आर्येन्द्र सिंह, डाक्टर दिनेश नरेद्र आदि थे।

CM अमरिंदर ने किया ऐसा काम कि कांग्रेस की हो रही फजीहत, जानें पूरा सियासी मामला
Crime Against Women: पास नहीं आता था पति, फिर आकर बोली ये बात जब पत्नी ने किया मना तो कर डाला ये कांड

(Ultrasound)

Tantrik Baba ने संतान ना होने पर एक महिला की गर्म चिमटे से दाग दागकर ले ली जान
\मायावती ने ‘डिटेन्शन सेन्टर’ बनाने का किया विरोध, जानें क्यों

(Ultrasound)

मासूम बच्चे का जबरन लिंग परिवर्तन करवाकर किया कुकर्म, जानें क्या है पूरा मामला

(Ultrasound)

दो महिला डॉक्टर आपस में करना चाहती हैं शादी, SDM ने रोका तो HC पहुंचा मामला, केंद्र को नोटिस
Sensitive : जानिए क्‍या करें जब लिंग का अग्रभाग हो संवेदनशील

(Ultrasound)

Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñÂÓñ¥Óñ©Óñ¿ ÓñòÓÑÇ Óñ©ÓñûÓÑìÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑç 100 Óñ©ÓÑç Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñªÓñ¥ Óñ«ÓÑçÓñ╣Óñ«Óñ¥Óñ¿, ÓñªÓñ¥ÓñÁÓññ ÓñûÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñåÓñÅ Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ¬ÓñíÓñ╝ ÓñùÓñÅ Óñ▓ÓÑçÓñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç ÓñªÓÑçÓñ¿ÓÑç

Related News