रिपोर्ट: भारत में कोरोना की वजह से बन गए ऐसे हालात, बढ़ गए अमीर लेकिन…

img

पिछले दो सालों में दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 ने जबरदस्त हलचल मचा रखी है. बीते कल को जारी ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में 84 फीसदी भारत के लोगों की आमदनी काफी कम हो गई है, जो बड़ी परेशानी की बात है। वहीं, इससे अरबपतियों के आंकड़े में 39 % का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक पहले अरबपतियों की संख्या 102 थी, जो अब बढ़कर 142 हो गई है।

people

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि वायरस ने भारत को खतरनाक तरीके से तबाह कर दिया है। देश के स्वास्थ्य बजट में 2020-21 के संशोधित अनुमान से 10 फीसदी की कमी देखी गई। ऑक्सफैम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि शिक्षा के लिए आवंटित बजट में 6 फीसद की कमी की गई, जबकि सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए बजट आवंटन कुल केंद्रीय बजट के 1.5 फीसद से घटकर 0.6 फीसद हो गया।

इसी रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि इंडिया के सौ सबसे अमीर लोगों की प्रॉपर्टी 57.3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जबकि एक ही वर्ष में नीचे की 50 फीसदी जनसंख्या का हिस्सा राष्ट्रीय संपत्ति का केवल 6 फीसद था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना (मार्च 2020 से 30 नवंबर, 2021) के कारण हिंदुस्तानी अरबपतियों की संपत्ति 23.14 लाख करोड़ रुपये (313 अरब डॉलर) से बढ़कर 53.16 लाख करोड़ रुपए (719 अरब डॉलर) हो गई है। इस बीच, 2020 में 46 मिलियन से अधिक हिंदुस्तानियों के अत्यधिक गरीबी में गिरने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह संख्या पूरी दुनिया का लगभग आधा है।

Related News