NDA और CDS की तैयारी कराएंगे सेना के रिटायर अफसर

img

लखनऊ। ब्यूरो

सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले युवाओं को सेना से ही रिटायर हुए आला अधिकारी ट्रेनिंग देंगे। वह न केवल उन्हें एनडीए  (NDA) सीडीएस (CDS) जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे, बल्कि इंटरव्यू के साथ पूरी ग्रूमिंग व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी करेंगे। इतना ही नहीं उन्हें लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल के लिए भी प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए चिनहट व शहीद पथ पर ट्रेनिंग की सुविधाएं विकसित की गई हैं।

NDA - CDS

लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंद्र सिंह सेना से रिटायर हैं और आईआईएम पासआउट हैं। उन्होंने बताया कि सेना मेंं जाने की इच्छा रखने वाले बच्चों को रास्तों की जानकारी ही नहीं होती। सही गाइडेंस नहीं होने की वजह से हुनरमंद सिलेक्शन नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि एनडीए (NDA) में जहां बारहवीं के बाद जा सकते हैं, वहीं ग्रेजुएशन के बाद सेना में जाने के लिए सीडीएस (CDS), ओटीए, एसीसी, एनसीसी, जैग सहित तमाम रास्ते हैं।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष हुई एनडीए (NDA) की परीक्षा में करीब आठ लाख बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें सात हजार छात्र व एक हजार छात्राएं ही पास हुई हैं। अब एसएसबी की तैयारी चल रही है। ऐसे में उन्हें सही गाइडेंस देनी जरूरी है। वहीं उनके साथी कर्नल एनएस चौहान भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह साइकोलॉजिस्ट, काउंसलर भी हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो सेना में जाना चाहते हैं, पर उनके पास संसाधनों का अभाव है, उनके लिए नि:शुल्क टे्रनिंग की सुविधा आलमबाग के जनरल सलूट मेंटॉरस में दी जा रही है। इसमें वीरनारियों, युद्घसैनिकों, कार्यरत सैनिकों के बच्चों व लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उनके साथ कर्नल एसपी सिंह भी इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्हें एसएसबी का अनुभव है। (DS)

(NDA) लिखित परीक्षा पास करने के बाद एसएसबी प्रमुख होता है। पर, बच्चों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग वगैरह नहीं होने की वजह से वह सफल नहीं हो पाते। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे में उन्हें लिखित परीक्षा के लिए तैयार करने के साथ फिजिकल की ट्रेनिंग भी आवश्यकता होती है, ताकि वह मानसिक रूप से तैयार रहें। इसके लिए चिनहट व शहीद पथ पर ऑब्सटेकल बनाए गए हैं, जहां प्लैंक, जम्प, टाइगर जम्प, कमांडो वॉक आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। उनके साथ एक ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी भी लगे हैं। (CDS)

Year 2022: सिंह समेत इन 4 राशि के जातकों की चमक जाएगी किस्मत, मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी

Related News