सिर्फ 5 रूपये के लिए रिक्शा चालक की हत्या !

img

नई दिल्ली॥ मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली क्षेत्र में सिर्फ 5 रूपये के विवाद में एक रिक्शा चालक की ह्त्या करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है। रिक्शा में सीएनजी भरने के बाद जब रक्षा चालक ने अपने बचे 5 रूपये मांगे तो गुस्से में आकर पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने मिलकर रक्षा चालक रामदुलार सरजू यादव (६८) की हत्या कर दी।

इस हत्याकांड मामले में कस्तुरबा मार्ग पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है। खबर के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने ऑटो रिक्शा में सीएनजी गैस भरवाने के लिए रामदुलार यादव बोरीवली पूर्व में मागाठणे पुलिस चौकी के पास पेट्रोल पंप पर गए थे। सीएनजी गैस भरने के बाद यादव ने कर्मचारी को पैसा दिया और उन्हें 5 रुपया वापस मिलना था। जब यादव ने 5 रुपया वापस मांगा तो छूटता पैसा नहीं होने की बात कह पेट्रोल पंपकर्मिर्यों ने पैसा देने से इंकार कर दिया।

इस बात को लेकर पेट्रोल पंपकर्मिर्यों और यादव के बीच बहुत देर तक वाद-विवाद हुआ और देखते-देखते चार-पांच कर्मचारियों ने मिलकर रामदुलार यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे यादव की मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर कस्तुरबा मार्ग पुलिस ने पेट्रोल पंप के पांच कर्मचारियों को अरेस्ट कर लिया। बताया गया है कि मृतक रामदुलार यादव मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे।

पढ़िए-महिला ने रोते हुए बयां किया दर्द, कहा- मैं चीखती रहीं और पुलिसवाले ने अपने॰॰॰

Related News