रिषभ पंत की इन 3 गलतियों की वजह से हारा भारत लेकिन रोहित ने कहा-पंत से धोनी जैसी…

img

नई दिल्ली॥ मुशफिकुर रहीम 60 और सौम्या सरकार 39 की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

मैच की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी टीम को जल्दी ही सफलता दिला दी। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास को 7 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। मेहमान टीम का पहला विकेट आठ रन के स्कोर पर गिया। मेहमान टीम को दूसरा झटका मोहम्मद नईम के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर चहल की गेंद पर शिखर के हाथों कैच आउट हुए।

पढ़िए-मुकाबले मे जब क्रुणाल पांड्या से छूटा कैच, रिषभ पंत ने बोली ऐसी बात, हंसने लगे साथी खिलाड़ी

रिषभ पंत की विकेटकीपिंग स्किल्‍स एक बार फिर सवालों के दायरे में आ गई। बांग्‍लादेश की पारी के एक ओवर के दौरान पंत ने 3 गलतियां कर दीं। वे न केवल गेंद को सही से पकड़ने में नाकाम रहे बल्कि डीआरएस के मामले में भी फेल रहे। इस ओवर में 2 गेंदों पर भारत के पास विकेट लेने का मौका था लेकिन पंत की अनुभवहीनता उनके आड़े आ गई। इनमें से विकेट के पीछे कैच लेने की अपील पर डीआरएस लेने की उनकी जिद ने तो कप्‍तान रोहित शर्मा को भी फंसा दिया।

रोहित शर्मा से जब रिषभ पंत के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा कि जब आप सही स्थिति में नहीं रहते हो तो आपको अपने गेंदबाज और विकेटकीपर के निर्णय पर भरोसा जताना होता है। रिषभ पंत अभी काफी युवा खिलाड़ी हैं और उसने अभी तक मुश्किल से 10 से 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस वजह से उन्हें इस तरह की चीजों को समझने के लिए अभी और समय देने की जरूरत है। उन्होंने कहा पंत से अभी धोनी जैसी उम्मीद नहीं की जा सकती।

Related News