चमोली हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए ऋषभ पंत, की ये घोषणा

img

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड ग्लेशियर फटने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने पूरे मैच फीस को दान करने की घोषणा की है। साथ ही अन्य लोगों से भी मदद करने का आग्रह किया है।

Rishabh Pant

लोगों की मदद के लिए आगे आएं लोग

पंत ने ट्वीट किया,”उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से गहरा दुख पहुंचा है। मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि लोगों की मदद के लिए आगे आएं।”
 पंत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 91 रनों की शानदार पारी खेली।पंत लगातार तीसरी बार शतक लगाने से चुके हैं।

150 लोग लापता

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में रविवार को दिन में 10 से 11 बजे के करीब ग्लेशियर टूटने से 150 लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं।
Related News