अब मोती की तरह चमकेगा उत्तराखंड का ये जिला, 428 करोड़ रुपये होंगे खर्च

img

ऋषिकेश॥ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प होने वाला है।नगर निगम के सभी वार्डों एवं खदरी खड़गमाफ ग्रामीण क्षेत्र में पहले चरण में 428 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां इस पैसे से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के साथ पंपिंग स्टेशन एवं एसटीपी प्लांट निर्माण शुरू होगा। यह पैसा जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू देगा।

Rishikesh-Rs 428 crore -will be spent

यह जानकारी मंगलवार को स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पेयजल निगम के उच्च अधिकारियों के संग बैठक के बाद पत्रकारों को दी।

उन्होंने कैंप कार्यालय में कहा कि इसके लिए जर्मन विकास बैंक केएफडब्ल्यू ने मंजूरी प्रदान कर दी है। केएफडब्ल्यू से भारत सरकार के बीच लोन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित हो चुका है।दूसरे चरण में 95 करोड़ रुपये की कार्ययोजना केएफडब्ल्यू को भेजी गयी है। यह पैसा गुमानीवाला एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्र में सीवर लाइन एवं अन्य कार्यों में खर्च होगा।

अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक 15 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जा चुकी है। मायाकुंड, बापू ग्राम एवं सर्वहारा नगर के पंपिंग स्टेशन बन रहा है। लक्कड़घाट पर 26 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन शुरू हो चुका है।

इस बैठक में पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने कहा कि 428 करोड़ रुपये से सभी वार्डों एवं खदरी खड़क माफ ग्रामीण क्षेत्र में 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। आस्था पथ एवं आवास विकास में 1-1 सीवरेज पंपिंग स्टेशन तथा खदरी खड़गमाफ ग्रामीण क्षेत्र में 2.0 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Related News