रिया का हुआ पर्दाफाश, CBI करेगी गिरफ्तार! सामने आया केस से जुड़ा बड़ा सबूत

img

नई दिल्ली॥ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अदालत द्वारा CBI को सौंप दिया गया है। जिसके बाद Central Bureau of Investigation (CBI) ने मुम्बई पहुंच कर केस की पड़ताल कर रही है।

rhea-chakraborty

CBI ने इस मामले में सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की है। बता दें कि नीरज आत्महत्या के समय घर में ही मौजूद था। वहीं इस केस में Central Bureau of Investigation (CBI) ने मुंबई पुलिस से घटनास्थल की फोटोज़़ की भी मांग की है।

सुशांत को आखिरी बार जूस दिया गया था

Central Bureau of Investigation (CBI) के 5 अधिकारी राजधानी दिल्ली से कल रात मुंबई पहुंचे हैं। आज से मामले की जांच के लिए पूछताछ का सिलसिला शुरू हो चुका। इसी कड़ी में आज CBI एक्टर की गर्लफ्रेंड या चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें रसोईया नीरज ने कहा कि उसने सुशांत को आखिरी बार जूस दिया था। ये इस वक्त की बढ़ी खबर है।

खबर के मुताबिक, सुशांत मामले की जांच Central Bureau of Investigation (CBI) को सौंपे जाने के बाद मामले की जांच में और तेजी आ गई है। इस मामले में ताबड़तोड़ पूछताछ का सिलसिला आज से शुरू होने जा रहा है। केस में मुख्य आरोपी बताई जा रही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। वहीं जांच के दौरान रिया को उन सभी सवालों का जवाब देना होगा, जिनसे रिया अब तक बचती आई हैं।

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अपने और सुशांत के रिश्ते के अलावा रुपयों के लेन देन, बैंक खातों, खर्चों, प्रॉपर्टी और सुशांत की तीन कम्पनियों को लेकर भी CBI को जवाब देना पड़ सकता है। बता दें कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया इन सभी सवालों के जवाब दने से कट रही थीं। मगर अब उन्हें Central Bureau of Investigation (CBI) को जवाब देना होगा। बता दें कि रिया पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और उनके रुपयों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

केस की CBI पड़ताल शुरू होने के बाद रिया की गिरफ्तारी की भी मांग तेज हो गई है। यदि रिया पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं तो जाहिर तौर पर रिया की गिरफ्तारी होना पक्का है।

Related News