आरजेडी नेताओं ने थाली बजाकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का किया विरोध

img

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो है हैं। गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में वर्चुअल रैली करने वाले हैं। इस वर्चुअल रैली के साथ ही चुनावी अभियान की शुरूआत हो जाएगी। आरजेडी ने पहले ही इस रैली के विरोध की घोषणा की थी। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उनके बेटे तेजस्वी यादव तथा तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर थाली बजाकर भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

तेजस्वी ने आज के दिन को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे अमित शाह की डिजिटल रैली का थाली पीटकर विरोध करें। डिजिटल रैली से पहले पटना में जेडीयू की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जरिए तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है। इन पोस्टरों में लालू के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और विधायक राजबल्लभ यादव को भी दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह आज ‘बिहार जनसंवाद रैली’ नाम से एक वर्चुअल रैली करेंगे। इस रैली के जरिए वह चुनावी बिगुल फूंकेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस वर्चुअल रैली से करीब 12 लाख लोग जुड़ेंगे।

Related News