जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों से मुठभेड़ का आज निरंतर चौथा दिन है। इस मुठभेड़ को शुरू हुए 72 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। हालांकि ऑपरेशन को जल्द खत्म करने के लिए आर्मी ने हमले तेज कर दिए हैं। आधुनिक हथियारों से हमले किए जा रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि इजराइल से खरीदे गए हेरोन ड्रोन का इस्तेमाल करके विस्फोटक गिराए जा रहे हैं।
रॉकेट लॉन्चर का भी उपयोग किया जा रहा है। जवान फायरिंग कर रहे हैं। रॉकेट लॉन्चर से भी बमबारी का एक वीडियो सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि कोकेरनाग के जंगलों में मौजूद पहाड़ियों पर लश्करे तैयबा के 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं जिन्हें भारतीय जवानों ने घेरा हुआ है। इन दहशतगर्दों की संख्या दो या तीन से ज्यादा भी होने की संभावना जताई जा रही है।
कश्मीर के डीजीपी ने अनंतनाग मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया पर सूचना दी है। उन्होंने लिखा है, इस स्पेसिफिक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 2-3 दहशतगर्द छिपे हुए हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा। आइए जानते हैं कि आखिर इतने घंटे की मुठभेड़ के बाद भी आतंकी काबू में क्यों नहीं आ पा रहे हैं।
दरअसल अनंतनाग के जंगलों में एक तरफ पहाड़ी तो दूसरी तरफ गहरी खाई है। इस बीच फंसे सुरक्षा बल के जवान मुठभेड़ में फंसे दहशतगर्दों से जूझ रहे हैं। उन्हें एक चुनौतीपर्ण लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आतंकवादी पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं। वहां तक जाने का रास्ता बहुत संकीर्ण है, जिसके कारण फौज को आतंकियों को सीधा निशाना बनाने में मुश्किल आ रही है। यही कारण है कि अब सेना ने रॉकेट लॉन्चर और ड्रोन से हमले शुरू किए हैं।
--Advertisement--