उत्तराखंड के काबिल युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। UPPSC की तरफ से 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में नैनीतालज जिले के रहने वाले रोहित भट्ट ने डंका बजा दिया है। महज 22 साल की आयु में पहले ही प्रयास में ही उन्होंने इस कठिन परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर लिया है।
जनपद नैनीताल के ओखलकांडा और मौजूदा कठघरिया हल्द्वानी के रहने वाले रोहित बचपन से ही शिक्षा में अव्वल रहे हैं। उन्होंने दसवीं व इंटरमीडियट की पढ़ाई ‘द मास्टर स्कूल’ हल्द्वानी से और तत्पश्चात, पंतनगर यूनिवर्सिटी से कृषि में बीटेक किया है।
मौजूदा समय में पंतनगर विश्वविधालय से एमटेक कर रहे रोहित बीटेक करने के दौरान से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे। इसी का अच्छा रिजल्ट है कि उन्होने पहले ही प्रयास में यूपीपीएससी जैसी कठिन एग्जाम में उन्हें सिंचाई विभाग में पहला स्थान मिला है।
उन्होंने अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वो बताते हैं उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए रोजाना करीबन आठ घंटे रेगुलर पढ़ाई करके यह कामयाबी हासिल की है। रोहित के पापा नैनीताल जिला सहकारी बैंक में कर्मचारी हैं जबकि उनकी माता एक हाउसवाइफ हैं।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--