इस युवा खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा, बीच मैदान पर किया ऐसा इशारा

img

नई दिल्ली ।। दक्षिण अफ्री़का के विरूद्ध तीसरे t-20 में भारतीय टीम को हार मिली थी, नतीजा कोहली एंड कंपनी सीरीज जीतने से चूक गई। बेंगलुरु t-20 में भारतीय टीम की हार की वजह उनकी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी रही। बता दें इस मैच के दौरान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए काफी नाराज दिखाई दिए, जिसकी वजह थे नवदीप सैनी।

मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा को सैनी पर गुस्सा होते हुए देखा गया। दक्षिण अफ्री़का की पारी के 12वें ओवर में नवदीप सैनी ने एक खराब गेंद फेंकी जिससे रोहित नाराज हो गए। ये गेंद फुलटॉस थी जिसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टेंबा बावुमा ने मिडविकेट पर चौके के लिए पहुंचा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने नवदीप सैनी को दिमाग लगाकर गेंदबाजी करने की सलाह दे डाली। रोहित शर्मा को सिर पर हाथ लगाकर इशारा करते हुए भी देखा गया।

पढि़ए-पतली से मोटी हो चुकी हैं युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

नवदीप सैनी इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 25 रन लुटा दिए थे और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। नतीजा भारतीय टीम ने 9 विकेट से मैच गंवा दिया। फिलहाल नवदीप सैनी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने हरियाणा के विरूद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी ओर रोहित शर्मा अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। गुरुवार को रोहित शर्मा दक्षिण अफ्री़का के विरूद्ध प्रैक्टिस मैच खेलेंगे जिसमें वो बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे। इस मुकाबले में रोहित शर्मा बतौर ओपनर मैदान पर उतरेंगे। 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को बतौर ओपनर भारतीय टीम में जगह मिली है। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन की वजह से रोहित शर्मा को ये बड़ा मौका मिला है।

Related News