Rohit Sharma को IPL में बड़ा झटका, 12 लाख रुपये का लगा जुर्माना, जानिए वजह

img

मुंबई, 28 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सत्र के पहले ही पहले ही मैच में मुंबई इंडियन्स को दोहरा झटका लगा है। मुम्बई को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जहां चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

rohit sharma ipl

वहीँ इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से कहा गया कि ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है , इसलिए रोहित (Rohit Sharma) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हए इशान किशन की शानदार बल्लेबाजी से 177 रन बनाये थे पर दिल्ली ने 178 रनों के लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

रोहित ने पहले मैच में बनाया रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के 15 वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले ही मैच में एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रोहित मैच के पहले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक छक्का लगाकर आईपीएल के पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा बार छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं।

ये भी पढ़ें-

जिस बैट्समैन पर सबसे ज्यादा विश्वास करते थे कोहली, Rohit Sharma के आते ही करियर पर मंडराया संकट

Rohit Sharma का वनडे की कप्तानी मिलने पर आया बयान, कोहली के बारे में बोल दी ये बड़ी बात

Rohit Sharma ने IPL के पहले मैच में बनाया रिकॉर्ड, लिस्ट में सहवाग सबसे ऊपर

Related News